गुरारू में अरुणोदय क्रिकेट क्लब एवं जगवाली वर्मा क्रिकेट एकेडमी के बीच भव्य मुकाबला इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजककर्ता पवन वर्मा कोच सह जिला महासचिव राजद के द्वारा गुरारू में भव्य मैच का आयोजन किया। जो शनिवार को फाइनल मुकाबला गुरारू के सर्वोदय विद्या मंदिर खेल परिसर में गया अरुणोदय क्रिकेट एवम् जगवाली वर्मा क्रिकेट एकेडमी गुरारू के बीच हुआ।इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जखवाली वर्मा क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया।जिसमें गया अरुणोदय क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में कुल मिलाकर 192 रन का लक्ष्य दिया
जवाबी कार्रवाई में जखवाली वर्मा क्रिकेट एकेडमी गुरारू ने मात्र 17 ओवर 3 विकेट में इस मैच को अपने नाम कर लिया।मगध मीडिया प्रभारी राजद विश्वनाथ यादव ने अपने हाथों से इस मैच के खिलाड़ियों को कप से सम्मानित किया ।इस मौके पर कई हस्ती मौजूद रहे जिसमें विधायक गुरुवा विनय यादव शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल , मगध मीडिया प्रभारी राजद विश्वनाथ यादव, युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान , जिला प्रवक्ता शब्बन सुल्तान रिजवी एवं सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे
युवा जिला प्रवक्ता शब्बन सुल्तान रिज़वी ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरणा दी और कहा कि परिश्रम और सच्ची लगन से ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कई खिलाड़ियों के उदाहरण देते हुए कहा कि खेल में केवल शारीरिक रूप से सशक्त और परिश्रम होना आवश्यक है और वैसे खिलाड़ियों से उदाहरण देते हुए कहा कि इन सब खिलाड़ियों से सीख लेना चाहिए जो बेहद गरीबी और निर्धनता में होते हुए भी क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज किया
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन करता पवन वर्मा जी का उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया और युवाओं को संदेश दिया कि इनके द्वारा बनाया गया यह प्लेटफार्म खिलाड़ियों के लिए आगे चलकर बहुत कारगर होगा और इनके द्वारा प्रशिक्षित किए गए खिलाड़ी राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे।