प्रिंस कुमार मिट्ठू की रिपोर्ट
मुरलीगंज में नवदुर्गा मंदिर परिसर के प्रांगण में राम मंदिर निर्माण कार्य हेतु धन संग्रह के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जनजागरण निकाला ।आम लोगों जागरूक क्या जनजागरण की अध्यक्षता नगर प्रमुख उपेंद्र आंनद जिला सह मंत्री रूपेश रंजन दुर्गा ने किया, प्रखंड युवा समाजसेवी भाई रवि कांन्त झा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान कार्यक्रम दिनांक 15 जनवरी से 27 जनवरी तक सघन रूप से चलाया जाएगा रेली भी निकाला गया रैली में जय श्रीराम के नारा गुजा, बैठक में दुर्गा वाहिनी रचना सिंह मनोज मंडल केशव जी जिला संयोजक अमीत बिहारी विश्व हिंदू रक्षा संगठन प्रखंड युवा समाजसेवी भाई रवि कांन्त झा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह सुजीत सिंह सतेन्द्र यादव मोनु साह रोहित कुमार लक्ष्मण दास अन्य ग्रामीण मौजूद थे