लाल बाबू महतो की रिपोर्ट
गौड़ी इंटरप्राइजेज भारत गैस महनार के द्वारा नए गैस कनेक्शनधारियों के बीच लक्की ड्रा कांटेस्ट का आयोजन किया गया।जिस में दस लक्की ड्रॉ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरस्कार का वितरण एजेंसी की प्रोप्राइटर सुचेता कुमारी के द्वारा किया गया
इन मे प्रथम पुरस्कार के रूप में खरजम्मा के महेश राय को स्कूटी,द्वितीय पुरस्कार में चमरहरा की रीता देवी को एलसीडी टीवी,तृतीय पुरस्कार में महम्मदपुर के लक्ष्मण साह को एंड्रोरायड मोबाइल फोन दिया गया।इस तरह दस उपभोक्ता को पुरस्कार मिला।उपभोक्ता पुरस्कार पा कर काफी खुश थे।इस कार्यक्रम में मदन जी के अलावा एजेंसी स्टाफ सुनील शर्मा,चांद जी,मनोज,राजू समेत कई लोग मौजूद थे।