नशे की लत नाबालिकों के सर पर भी चढ़ कर बोल रहा है। नशे की लत को पूरा करने के लिए अब नाबालिक हाथ की सफाई पर भी उतर आया है। बुधवार को समाहरणालय परिसर में चाय पी रहे एक शख्स की ऐसे ही बच्चें ने मोबाइल की चोरी कर लीअमौर निवासी मो. सरफराज आलम ने बताया कि जैकेट में रखें मोबाइल रख वह चापाकल पर पानी पी रहा था जैसे ही वह झुका पीछे से जैकेट की पॉकेट से मोबाइल निकाल कर एक बच्चा भागने लगा। मोबाइल का वजन महसूस नहीं हुआ तो अपनी जेब को टटोला और बिल्कुल पास से गुजरे नाबालिक चोर को खदेड़कर पकड़ा जिसके पास से मोबाइल बरामद हुआ।जिसके बाद चोर को पकड़ कर युवक एसपी कार्यालय ले गया। इस दौरान नाबालिक चोर दहाड़ मार मार कर रो रहा था, जो महज एक ड्रामा था ताकि लोग उसे छोड़ दे
घटना की जानकारी के हाट पुलिस को दी गई, जिसके बाद उसे अपने साथ थाना लेते चली गई।पुर्णिया में कई ऐसे मासूम को नशे की लत ने चोर बनने पर मजबूर कर दिया है। अगर हालत ऐसी ही रही तो आने वाला समय बहुत ही भयानक होगा