अमौर- प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण वरीय उप समाहर्ता दीक्षित स्वेतम ने किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद, मुखिया बिजेद्र यादव, कचहरी सचिव जय प्रकाश मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान विगत 6 वर्षों पूर्व से बने पंचायत सरकार भवन की स्थिति को देखकर वरीय उप समाहर्ता दीक्षित स्वेतम भवन की मरम्मती करवाने की बात कही। दरअसल यह भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है। इस भवन के बनने के बाद आज तक पंचायत से जुड़े किसी भी कार्य का निष्पादन नहीं हुआ है। यहां पर जबकि आरटीपीएस सहित कई सरकारी कार्य होनी चाहिए।जो यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है इस भवन में कोई भी कर्मी प्रतिनियुक्त नहीं है। जिस कारण यह भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है
दूसरी ओर पंचायत सरकार भवन को जाने वाली एप्रोच सड़क भी नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन जाने का रास्ता में निजी जमीन थोड़ी पड़ती है जिस कारण जिनका जमीन है उनके द्वारा रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस पंचायत सरकार भवन में जाने के लिए सात निश्चय योजना से सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है। लेकिन रास्ता के कारण सड़क निर्माण भी अवरुद्ध है
मौके से ही उप समाहर्ता दीक्षित श्वेतम ने अंचलाधिकारी अनुज कुमार को दूरभाष पर सूचित किया कि पंचायत सरकार भवन जाने हेतु रास्ता में जो कठिनाई उत्पन्न हो रही है इसे देख लिया जाए। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत सरकार भवन मरम्मती को लेकर जिला को सूचना देने की बात कही एवं पंचायत सरकार भवन को सुचारू करने की भी बात कही गई।इस मौके ग्राम कचहरी सचिव जय प्रकाश यादव, निरदेश कुमार, इमाम, सहित अन्य मौजूद रहे।