पूर्णियाॅं पुलिस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ लगी है। बायसी थाना अन्तर्गत डकैती की योजना बनाते हुए 03 अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र-पंद्रह (15) चक्र जिन्दा कारतुस एवं बम बनाने में उपयोग किये जाने वाला पाउडर बरामद किया है
गिरफ्तार डकैतों में मो0 अरसद, पिता मो0 फारूख सा0-पोखरिया, थाना-बायसी, जिला-पूर्णियाँ, मो0 सिद्दीक पिता स्व0 मो0 तैयब सा0-विजारा, थाना-बलिया बेलौन, जिला- कटिहार एवं गुड्डू आलम, पिता मो0 समरूल होदा, साकिन-गेहुँआ, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ आदि शामिल है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ पूर्व के वांछित अभियुक्तों के द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही है। जिसके बाद एक टीम बनाकर डकैती की योजना बनाते हुये तीन अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के पास से एक काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 15 चक्र जिन्दा कारतुस, बम बनाने का सामान बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अरसद से उसके बैग में मिले सामग्री एवं कारतुस के बारे में पुछने पर उसने बताया कि दोनों पाउडर मिलाकर देशी बम बनाया जाता हैं तथा डकैती करने के दौरान दहशत फैलाने के लिये उसका उपयोग करते हैं। ये गोली और पाउडर लेकर हमलोग शेर खान उम्र-50 वर्ष पिता स्व0 नसीम खान, ग्राम-गेहुँआ, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ के घर से लेकर आ रहे थे तथा इसे संजय सदा उर्फ विजय ऋषि पिता भट्टा सदा उर्फ टेबला, सा0-टिक्कर, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णियाँ को कानकी, पश्चिम बंगाल में देने जा रहे थे
तथा दो तीन दिन बाद हमसभी लोगों का कटिहार जिला के बलरामपुर थानान्तर्गत एक गाँव में डकैती की घटना को अंजाम देने का योजना थी।सभी अभियुक्त ने अपने अन्य साथी का नाम भी बताया है जिसके साथ ये लोग डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।